जालंधर: पंजाब के जालंधर में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच देशी पिस्तौल, 10 मैगजीन और 10 कारतूस बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सवर्नदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि अड्डा अमानतपुर में नाका पर तैनात पुलिस दल को खुफिया सूचना मिली थी कि हत्या और अन्य संगीन अपराधों में अमृतसर जेल में बंद मुकेश कुमार यादव निवासी बिहार, पंजाब के गैंगस्टरों को हथियार स्पलाई करने का काम करता है। उसने हथियारों की सप्लाई के लिए विजय राम और अजय राम निवासी बसंतपुर सिवान बिहार को रखा हुआ है और वह दोनों असलहे सप्लाई करने के लिए विधिपुर बस अड्डे पर खड़े हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
![You are currently viewing जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 5 पिस्तौल सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार](https://www.punjablivenews.in/wp-content/uploads/2022/10/jal-police-2.jpg)