जालंधर: पंजाब के जालंधर में पुलिस (देहाती) ने मादक पदार्थों के एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। आदमपुर के पुलिस उपाधीक्षक हरजीत सिंह ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने आमदपुर के पूरनपुर में बुधवार को एक जांच नाका के दौरान एक कार की जांच करने पर उसमें से 10 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार चालक मुहम्मद जनैद निवासी रामामंडी जालंधर को गिरफ्तार कर लिया है।
Big success for Jalandhar police a smuggler arrested along with 10 KG poppy seeds