अमृतसर: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। अमृतसर के कस्बा बाबा बकाला से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 105 किलो हेरोइन, 31.93 किलो कैफीन, 17 किलो डीएमआर, 5 विदेशी पिस्तौल और 1 देशी कट्टा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, इस सिंडिकेट का सरगना नवप्रीत सिंह उर्फ भुल्लर विदेश से इस पूरे नेटवर्क को चला रहा था। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि बरामद किया गया सारा नशा सीमा पार पाकिस्तान से आया था और इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 500 करोड़ रुपये से अधिक है।
डीजीपी ने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने एक छोटी खेप पकड़ी थी और उसी से जुड़ी पूछताछ में इन आरोपियों का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस पिछले काफी समय से इनकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी और अंततः इस बड़ी सफलता को हासिल किया। पुलिस के अनुसार, यह सारा नशा जलमार्ग के जरिए पंजाब पहुंचाया गया था। बरामद किए गए टायरों की बड़ी रबर ट्यूब इस बात का सबूत हैं।
दीपावली के त्योहार से पहले पंजाब पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है। इस कार्रवाई से राज्य में नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम को एक बड़ा झटका लगा है।
View this post on Instagram
Big success before Diwali: International drugs syndicate busted in Punjab, heroin worth more than Rs 500 crore recovered