You are currently viewing बड़ी सफलता: गंभीर अपराधों में शामिल अमृतपाल सिंह को ऑस्ट्रिया से भारत लाया गया, पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में लिया

बड़ी सफलता: गंभीर अपराधों में शामिल अमृतपाल सिंह को ऑस्ट्रिया से भारत लाया गया, पंजाब पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में लिया

बटाला: पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करके बटाला जिले के गांव भोमा के निवासी अमृतपाल सिंह को ऑस्ट्रिया से डिपोर्ट करने में सफलता प्राप्त की है। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही बटाला पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने इस संबंध में जानकारी साझा की है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि डिपोर्ट किया गया आरोपी हत्या, हत्या की कोशिश, नशीले पदार्थों से संबंधित अपराधों और शस्त्र अधिनियम से संबंधित मामलों में शामिल है। उसे देश से निकालना पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। डीजीपी ने भगौड़े अमृतपाल सिंह को भारत वापस लाने के लिए सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) बटाला सुहेल कसिम मीर और पंजाब पुलिस के आंतरिक सुरक्षा विंग की अगुवाई में बटाला पुलिस की पूरी टीम की अथक मेहनत की सराहना की।

इस संबंध में एसएसपी बटाला सुहेल कसिम मीर ने बताया कि आरोपी अमृतपाल सिंह, जो कई मामलों में भगोड़ा है, 2022 में दुबई और सर्बिया के रास्ते ऑस्ट्रिया भाग गया था और तब से गिरफ्तारी से बच रहा था। उसने वहां राजनीतिक शरण के लिए भी अर्जी दी थी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के लगातार प्रयासों और सहयोग के बाद, उसे न्याय सुनिश्चित करने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा भारत वापस लाया गया है।

big-success-amritpal-singh-involved-in-serious-crimes-was-brought-to-india-from-austria