चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए आतंकी अर्श डल्ला गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां नवांशहर पुलिस के साथ मिलकर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) द्वारा की गई हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन अवैध हथियार और 16 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हाल ही में अमेरिका स्थित हैंडलर के निर्देश पर मोहाली में एक कार एक्सेसरीज शोरूम पर गोलीबारी की घटना में शामिल थे। यह गैंग पंजाब में और वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
अर्श डल्ला एक कुख्यात आतंकी है जो वर्तमान में कनाडा में रह रहा है। उसके खिलाफ भारत में कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। डल्ला गैंग पंजाब में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है, जिसमें हत्या, रंगदारी और हथियारों की तस्करी शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक लंबा और जटिल ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने इन आरोपियों की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी हुई थी।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
View this post on Instagram
Big success: 4 henchmen of terrorist Arsh Dalla arrested in Punjab