अमृतसर: अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद पर हुए ग्रेनेड हमले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने एक बड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह (निवासी दांडे, अमृतसर ग्रामीण) और बलजीत सिंह (निवासी चप्पा, तरनतारन) के रूप में की है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ये दोनों आरोपी न केवल ग्रेनेड हमले में शामिल थे बल्कि ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी लिप्त थे।
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 1.4 किलो हेरोइन, एक हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद किए हैं। यह बरामदगी साफ तौर पर दर्शाती है कि यह मॉड्यूल न केवल नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था बल्कि हथियारों की आपूर्ति भी कर रहा था ताकि देश में आतंक फैलाया जा सके।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी विदेश में बैठे कुछ लोगों के निर्देश पर काम कर रहे थे। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हैप्पी पासियां, जीवन फौजी और गोपी नवांशहरिया ने इस हमले की जिम्मेदारी पहले ही ले ली थी। ये विदेश में बैठे आतंकी ही भारत में हथियार और ड्रग्स की आपूर्ति कर रहे थे और यहां आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लोगों को उकसा रहे थे।
पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि इस मॉड्यूल में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने अब तक इस मॉड्यूल से जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन को मार गिराया है।
View this post on Instagram
Big success: 2 terrorists involved in grenade attack arrested by Punjab Police