चंडीगढ़: चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन के दौरान अखबार ले जा रहे एक वाहन पर पत्थर गिर गए। इस हादसे में पंजाब के एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि ड्राइवर समेत तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को तुरंत उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणु पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 2:30 बजे पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 05 पर आई लव हिमाचल पार्क के पास पंजाब नंबर बोलेरो कैंपर नंबर पीबी08सीपी-9686 गाड़ी अचानक भारी पत्थरों से टकरा गई। यह बोलेरो कैंपर अखबार लेकर जालंधर से शिमला जा रही थी, जिसमें कई लोग सवार थे। गाड़ी पर पत्थर गिरने से देवराज नाम के शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी परवाणु प्रणव चौहान ने बताया कि पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। इसके साथ ही दुर्घटनास्थल से पत्थरों को हटाने का काम जारी है। पुलिस जांच में जुटी है।
Big stones fell on a vehicle carrying newspapers on Chandigarh-Shimla highway, a person from Punjab died in the accident; 3 injured