नई दिल्ली: कनाडा में बसने का सपना देख रहे प्रवासियों के लिए एक और बुरी खबर आई है। कनाडा सरकार ने अब लेबर मार्केट इंपेक्ट असेसमेंट (LMIA) को बंद करने की तैयारी कर ली है। इस फैसले से कनाडा में स्थायी निवास (PR) पाना और भी मुश्किल हो जाएगा। इससे पहले कनाडा सरकार ने अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने और छात्र वीज़ा की संख्या कम करने जैसे कई कड़े कदम उठाए थे।
क्यों बंद हो रहा है LMIA?
इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर के अनुसार, LMIA का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हो रहा है। कई लोग फर्जी नौकरियों के लिए LMIA प्राप्त कर रहे हैं और नौजवानों को ठगा जा रहा है। LMIA के लिए 60 से 70 हजार डॉलर तक की रकम मांगी जा रही है।
LMIA क्या है?
LMIA एक ऐसा दस्तावेज है जो यह साबित करता है कि कनाडा में कोई नौकरी उपलब्ध है और उस नौकरी के लिए कनाडाई नागरिक या स्थायी निवासी उपलब्ध नहीं हैं। LMIA के आधार पर ही विदेशी नागरिक कनाडा में काम करने के लिए वीज़ा प्राप्त कर सकते हैं।
कनाडा में प्रवासियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण कनाडा की मजबूत अर्थव्यवस्था और उच्च जीवन स्तर है। इसके अलावा, कनाडा में कई भारतीय समुदाय रहते हैं, जो नए प्रवासियों के लिए समर्थन प्रदान करते हैं। इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारतीय प्रवासियों पर पड़ेगा। भारत से बड़ी संख्या में लोग कनाडा में बसने के लिए जाते हैं।
ट्रूडो सरकार के इस फैसले से कनाडा की अर्थव्यवस्था पर भी इस फैसले का असर पड़ सकता है। कनाडा को कुशल श्रमिकों की आवश्यकता होती है और LMIA को बंद करने से यह मुश्किल हो सकता है। इस फैसले से कनाडा-भारत संबंधों पर भी असर पड़ सकता है। भारत के कई लोग कनाडा में बसना चाहते हैं और इस फैसले से उनके सपने टूट सकते हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Big shock to those who dream of settling in Canada! Trudeau government took another big decision