You are currently viewing बड़ा झटका: सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में की भारी-भरकम बढ़ोतरी, अब प्रति लीटर तेल के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

बड़ा झटका: सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में की भारी-भरकम बढ़ोतरी, अब प्रति लीटर तेल के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

नई दिल्ली: कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में तीन रुपये की वृद्धि की जा रही है। पेट्रोल की कीमत में तीन रुपए की और डीजल की कीमत में 3.02 रुपए की वृद्धि की जा रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी से आम लोगों पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा।

कर्नाटक में पेट्रोल की कीमत लगभग 100 सौ रुपए है, इस लिहाज से अब पेट्रोल वहां लगभग 103 रुपए प्रति लीटर की रेट पर मिलेगा। वहीं डीजल की कीमत 85.93 रुपए थी, जो अब बढ़कर 88.95 रुपए हो जाएगी।

कर्नाटक सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में यह बताया गया है कि सरकार ने टैक्स में वृद्धि की है, जिसकी वजह से पेट्रोल 3 रुपए और डीजल 3.02 रुपए महंगा हो जाएगा। सरकार ने पेट्रोल पर सेल्स टैक्स को 25.92 से बढ़ाकर 29.प्रतिशत कर दिया है।

वहीं डीजल पर यह टैक्स 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया है। प्रदेश सरकार ने वित्त विभाग ने 15 जून को यह अधिसूचना जारी की है और पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि आज से ही प्रभावी हो गई है।

The government increased the price of petrol and diesel drastically