You are currently viewing संगीत जगत के लिए बड़ा सदमा: 100 से अधिक हिट फिल्मों के लिए गाने लिखने वाले इस दिग्गज गीतकार का हुआ निधन

संगीत जगत के लिए बड़ा सदमा: 100 से अधिक हिट फिल्मों के लिए गाने लिखने वाले इस दिग्गज गीतकार का हुआ निधन

नई दिल्ली: दिग्गज गीतकार और कवि देव कोहली का 26 अगस्त को निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और दो-तीन महीने तक अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भी भर्ती रहे थे। तमाम इलाज कराने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। आज सुबह चार बजे नींद में सोते हुए ही इस दिग्गज गीतकार ने आखिरी सांसे लीं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 2 बजे उनके घर (मुंबई) में किया जाएगा। जहां उनके करीबी अनु मलिक, आनंद राज आनंद, उत्तम सिंह और अन्य बॉलीवुड कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

देव कोहली ने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में गाने लिखे हैं। शंकर-जयकिशन से लेकर विशाल- शेखर तक, देव कोहली ने कई पीढ़ियों के संगीतकारों के साथ काम किया है। संगीत की दुनिया के लिए दुर्भाग्यपूर्ण खबर है कि अब वो नहीं रहे। ‘टाइगर 3’ से ‘प्रेम की शादी’ तक, सलमान खान की 4 आने वाली धमाकेदार फिल्में’टाइगर 3′ से ‘प्रेम की शादी’ तक, सलमान खान की 4 आने वाली धमाकेदार फिल्में

गीतकार ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’ और ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी हिट फिल्मों के लिए गाने लिखे। उन्होंने अनु मलिक, राम लक्ष्मण, आनंद राज आनंद, आनंद मिलिंद और अन्य जैसे संगीत निर्देशकों के साथ कई हिट फिल्मों में भी काम किया। उनका लोकप्रिय गाना ‘गीत गाता हूं मैं’ राजकुमार-हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म ‘लाल पत्थर’ (1971) में आया था। गीतकार के रूप में यह उनकी दूसरी फ़िल्म थी। देव कोहली ने कई हिट गाने दिए हैं, जैसे ‘माई नी माई’, ‘ये काली काली आंखें’, ‘गीत गाता हूं’, ‘ओ साकी साकी’ आदि।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Big shock for the music world: this veteran lyricist who wrote songs for more than 100 hit films passed away