चंडीगढ़: पंजाब के 5 नगर निगमों में शनिवार को मेयर चुनाव के लिए वोटिंग हुई। इसके बाद रविवार को चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए गए। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लुधियाना की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी को सिर्फ स्पष्ट बहुमत हासिल न कर पाने का ही मलाल नहीं है बल्कि उसके दो वर्तमान विधायकों की पत्नी भी चुनाव हार गई हैं।
पटियाला में आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं, अमृतसर में कांग्रेस ने सफलता प्राप्त की। फगवाड़ा में भी कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जो पार्टी के लिए एक बड़ी राजनीतिक सफलता मानी जा रही है।
लुधियाना में MLAs की पत्नियां हारीं
लुधियाना में बहुमत का आंकड़ा 48 है और यहां 41 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है। लुधियाना में कांग्रेस की बात करें तो यहां के पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी ममता आशु हार गईं, उन्हें आम आदमी पार्टी के गुरप्रीत बब्बर ने हरा दिया। वहीं, वार्ड नंबर-77 में भाजपा उम्मीदवार पूनम रतड़ा ने विधायक अशोक पराशर पप्पी की पत्नी मीनू पराशर को हरा दिया। वेस्ट हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की पत्नी भी चुनाव हार गईं हैं।
अमृतसर में पिता और बेटी जीते
अमृतसर में पिता और कांग्रेस के उम्मीदवार वार्ड नंबर 14 से राज कंवल लक्की और वार्ड नंबर 9 से उनकी बेटी डॉक्टर शोभित कौर ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के उम्मीदवार पिता और बेटी की जीत से समर्थकों में उत्साह देखा गया और उन्होंने जश्न मनाया।
किसे कहां से मिली जीत
फगवाड़ा: 12 पर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस को 22, भाजपा को 5, अकाली दल को 2, बसपा 1 और निर्दलीयों को 3 वार्डों में जीत मिली है।
लुधियाना: कांग्रेस को 30, आम आदमी पार्टी को 41, भाजपा को 19, अकाली दल को 2 और 3 वार्डों में आजाद उम्मीदवार जीते हैं।
पटियाला: आम आदमी पार्टी को 45 सीटें, भाजपा को 4, कांग्रेस और अकाली दल को 2-2 वार्डों में जीत मिली है। बता दें कि पटियाला के 7 वार्डों में चुनाव नहीं हुए।
अमृतसर: कांग्रेस को 43, AAP को 24, भाजपा को 9 और अकाली दल को 4 सीटों पर जीत मिली। 5 पर आजाद उम्मीदवार जीते।
जालंधर: आम आदमी पार्टी को 38, कांग्रेस को 25, भाजपा को 19, बसपा को 1 और निर्दलीयों ने 2 वार्डों में जीत दर्ज की है।
View this post on Instagram
Punjab Municipal Corporation Election Result