जालंधर में बड़ी लूट, मॉडल टाउन में पिस्तौल दिखाकर BMW लूट कर फरार हुए लुटेरें. अलर्ट जारी. इलाके में हड़कंप
जालंधर से लूट की बड़ी वारदात की ख़बर सामने आई है जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में हॉट ड्राइव रेस्टोरेंट के नजदीक 2 बाइक सवार लुटेरों ने पुनीत नाम के शख़्स से पिस्तौल की नोक पर BMW कार लूट ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया और BMW व फरार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है ।
वही इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि शहर में अपराधियों के हौंसले बेहद बुलन्द है उन्हें पुलिस का कोई डर नही है।