You are currently viewing जालंधर में मनोरंजन कालिया के घर धमाका मामले में बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी समेत दो गिरफ्तार, ISI की साजिश का पर्दाफाश

जालंधर में मनोरंजन कालिया के घर धमाका मामले में बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी समेत दो गिरफ्तार, ISI की साजिश का पर्दाफाश

जालंधर: भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर हुए धमाके के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि हमले का मास्टरमाइंड जीशान अख्तर है, जो कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। जांच में यह बात सामने आई है कि पंजाब में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए यह पूरी साजिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा रची गई थी। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने ई-रिक्शा ड्राइवर सतीश कुमार काका और उसके मौसेरे भाई हैरी को गिरफ्तार किया है। ग्रेनेड फेंकने वाला तीसरा मुख्यारोपी दिल्ली जाने वाली ट्रेन से फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यह अपराध राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से किया गया था। उन्होंने कहा, “यह पाकिस्तान की आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के सहयोगी जीशान अख्तर ने यह साजिश रची थी।”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के लिंक की भी गहनता से जांच की जा रही है। शुक्ला ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनेशनल’ (BKI) की संभावित संलिप्तता की भी जांच चल रही है और पंजाब पुलिस इस संबंध में केंद्रीय एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में है।

गौरतलब है कि जालंधर में कालिया के आवास पर हुए इस धमाके में उनके घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे, उनकी एसयूवी गाड़ी और आंगन में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। धमाके के समय पूर्व कैबिनेट मंत्री और पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कालिया घर पर ही मौजूद थे। वे भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं।

यह घटना इसलिए भी गंभीर मानी जा रही है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में भले ही अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों पर हमले हुए हों, लेकिन यह पहला मामला है जब किसी प्रमुख राजनेता के घर को सीधे तौर पर निशाना बनाया गया है। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर भी इसी तरह के विस्फोट की घटना हुई थी। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Big revelation in the blast case at Manoranjan Kalia’s house in Jalandhar