You are currently viewing कोरोना काल में माता-पिता को गंवाने वाली लड़कियों को बड़ी राहत, CM चन्नी ने आशीर्वाद योजना में किया वार्षिक छूट का ऐलान

कोरोना काल में माता-पिता को गंवाने वाली लड़कियों को बड़ी राहत, CM चन्नी ने आशीर्वाद योजना में किया वार्षिक छूट का ऐलान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह ने समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रस्ताव को मानते हुए कोविड-19 महामारी दौरान अपने माता-पिता दोनों को गंवा चुकी लड़कियों को आशीर्वाद स्कीम के लाभार्थीयों के तौर पर सालाना आय सीमा 32,790 रुपए में छूट देने या माफ करने के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने आज एक बयान में कहा कि आय की निर्धारित सीमा पर विचार किए बिना अनुसूचित जाति / ईसाई समुदाय, पिछड़ी श्रेणीयों / जातियों, आर्थिक तौर पर कमजोर श्रेणीयों या किसी भी जाति की विधवाओं को विवाह के समय और अनुसूचित जाति की तलाकशुदा/विधवाओं को पुनर्विवाह (री-मैरिज) करवाने पर उक्त योजना के अंतर्गत वित्तीय लाभ प्राप्त होगा। चन्नी ने कहा कि स्कीम के अन्य नियमों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।

Big relief to the girls who lost their parents during the Corona period