You are currently viewing कांग्रेस को बड़ी राहत, पार्टी के फ्रीज खातों पर लगी रोक हटी

कांग्रेस को बड़ी राहत, पार्टी के फ्रीज खातों पर लगी रोक हटी

नई दिल्ली: कांग्रेस और युवा कांग्रेस के खातों पर लगी रोक हटा ली गई है। पार्टी नेता अजय माकन ने सुबह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास बिजली के बिल और सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं है। हालांकि, पार्टी ने इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) के सामने अपील भी दाखिल की थी। जिसके बाद ट्रिब्यूनल से पार्टी को राहत मिल गई।

आम चुनाव के तारीखों के ऐलान से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के खाते फ्रीज होने से पार्टी खासा नाराज थी। कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बैंक खातों को फ्रीज करने के फैसले को “लोकतंत्र की प्रक्रिया पर खतरनाक हमला” बताया। यही नहीं, इनकम टैक्स विभाग ने पार्टी से 210 करोड़ रुपये भी मांगे थे। कांग्रेस का कहना है कि ये फैसला राजनीति से प्रेरित है और चुनाव की तैयारी में बाधा डालने के लिए किया गया है।

माकन ने कहा कि हम कह रहे हैं कि असली लोकतंत्र तो है ही नहीं। ये तो बस एक ही पार्टी का राज है, जहाँ मुख्य विपक्षी पार्टी को दबा दिया गया है। हमें न्यायपालिका, मीडिया और जनता से ही इंसाफ की उम्मीद है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Big relief to Congress, ban on party’s frozen accounts lifted