चंडीगढ़: पूरे देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा निदेशक द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, अब कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए छुट्टियां 11 जनवरी तक रहेंगी। मौसम विभाग द्वारा लगातार जारी शीतलहर और घने कोहरे के अलर्ट के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है।
चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने छोटी कक्षाओं से लेकर 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 11 जनवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के आदेश दिए हैं। वहीं, 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को सुबह 9:30 बजे स्कूल आना होगा और दोपहर 3:30 बजे उनकी छुट्टी होगी। यह निर्णय आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
चंडीगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के डायरेक्टर एच.एस. बराड़ ने पहले 24 दिसंबर को छुट्टियों की घोषणा की थी, जिसके अनुसार 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहने थे। इस साल शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए शुरू में 13 दिनों की छुट्टी घोषित की गई थी। लेकिन ठंड और कोहरे की स्थिति में सुधार न होने के कारण अब 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां 11 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं।
View this post on Instagram
Big relief for school students: Winter holidays extended again, know till when schools will remain closed