-पद्मश्री रागी स्वर्गीय भाई निर्मल सिंह खालसा की बेटी पूरी तरह हुई स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी
जालंधरः कोरोना संकट के बीच जालंधरवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। आज 111 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पिछले कई दिनों को कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। आए दिन इसमें तेजी आ रही थी लेकिन आज इस पर लगाम लगा है और एक भी मामला नहीं सामने नहीं आया है। उधर, मोहाली में भी 14 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इस बीच एक और अच्छी खबर यह है कि दरबार साहिब के पूर्व हजूरी रागी पदमश्री निर्मल सिंह खालसा की कोरोना संक्रमित बेटी जसकीरत कौर पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुकी है और उन्हें अस्पताल से डिस्टार्ज कर दिया गया है। 3 अप्रैल को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। उनके पिता की मृत्यु भी कोरोना से ही हुई थी। पूरी तरह ठीक हो जाने पर जसकीरत ने सिविल अस्पताल के स्टाफ का धन्यवाद किया है। बता दें अभी तक जालंधर में 48 केस सामने आ चुके है। 6 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 40 अस्पताल में भर्ती हैं जबकि 2 की मौत हो चुकी है।