You are currently viewing जालंधर में Pyramid E-Services 10 जुलाई को करेगा शिक्षा मेले का आयोजन, सितंबर में कनाडा एवं यूके में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ा अवसर, Study Visa Expert से सलाह लेकर जल्दी उठाएं लाभ

जालंधर में Pyramid E-Services 10 जुलाई को करेगा शिक्षा मेले का आयोजन, सितंबर में कनाडा एवं यूके में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ा अवसर, Study Visa Expert से सलाह लेकर जल्दी उठाएं लाभ

नई दिल्ली: सितंबर 2023 सेशन में दाखिले की आस लगाए बैठे छात्रों को बड़ा मौका देते हुए, प्रसिद्ध स्टडी वीजा सलाहकार पिरामिड ई सर्विसेज 10 जुलाई को जालंधर के होटल किंग्स, में बेहद अहम कनाडा यूके शिक्षा मेले का आयोजन करने जा रहा है जिसमें कनाडा और यूके के 30 से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अधिकारी छात्रों को अपने-अपने शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश दिलाने में मदद करेंगे। दाखले के अलावा छात्रों को स्कालरशिप, वीजा प्रक्रिया और नौकरी एवं PR के अवसरों के बारे में भी पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।

भाग लेने वालों में कनाडा वेस्ट यूनिवर्सिटी, ट्रेंट यूनिवर्सिटी (टेक्स कैम्पस), कॉलेज ऑफ़ रॉकीज़, सीआईओटी कैलगरी, लेस्टर यूनिवर्सिटी, नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी, अल्स्टर यूनिवर्सिटी, लिंकन यूनिवर्सिटी, व्हिटवर्थ यूनिवर्सिटी, अमेरिका की मोंटाना स्टेट यूनिवर्सिटी बिलिंग्स समेत कई अन्य शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं।

इस बारे में बात करते हुए, पिरामिड के स्टडी वीज़ा माहिरों ने कहा कि सितंबर सत्र के लिए समय एवं सीटें दोनों सीमित है, इसलिए छात्र भाग लेने वाले शिक्षा संस्थानों के अधिकारियों से सीधे बात करके अपनी सीटें सुरक्षित करने का यह शानदार अवसर न चूकें।

उन्होंने आगे यूके के बारे में बात करते हुए कहा कि ज्यादातर छात्रों के लिए अपने जीवनसाथी को यूके ले जाने का यह आखिरी मौका है क्योंकि नियम बदल रहे हैं। इसलिए यूके में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र भी इस शिक्षा मेले में अवश्य भाग लें। अधिक जानकारी के लिए छात्र 92563-92563 पर कॉल करें।

Big opportunity for students who want to study in Canada & UK in September! take advantage quickly