You are currently viewing बड़ी खबर: BJP में गए शीतल अंगुराल का बड़ा यू-टर्न, इस्तीफा वापस लेने पहुंचे स्पीकर के पास; बोले- धक्का हुआ तो HC जाऊंगा

बड़ी खबर: BJP में गए शीतल अंगुराल का बड़ा यू-टर्न, इस्तीफा वापस लेने पहुंचे स्पीकर के पास; बोले- धक्का हुआ तो HC जाऊंगा

जालंधर: जालंधर पश्चिम से आप विधायक शीतल अंगुराल ने बड़ा यू-टर्न लिया है। विधायक शीतल अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। अपने इस्तीफे को लेकर शीतल आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से मिलने पहुंचे हैं। हालांकि, स्पीकर विधानसभा में मौजूद नहीं हैं। विधायक अंगुराल अभी विधानसभा में मौजूद हैं। वह स्पीकर के सामने अपना पक्ष रखने पहुंचे हैं।

स्पीकर से मिलने पहुंचे अंगुराल ने कहा, मैंने इस्तीफा केवल इसलिए दिया था, क्योंकि लोकसभा चुनावों के साथ ही वेस्ट हलके के चुनाव करवाए जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरे लोगों ने वोट मुझे डाले हैं, न की किसी पार्टी को। इसलिए, मैंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है। आज मैं अपना पक्ष रखने आया। मेरे साथ किसी प्रकार कोई धक्का हुआ तो मैं हाईकोर्ट जाऊंगा।

बता दें कि शीतल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के बैनर तले चुनाव जीतकर विधायक बने थे। लेकिन लोकसभा चुनावों से ठीक पहले 27 मार्च को उन्होंने जालंधर के सांसद सुशील कुमार ‘रिंकू’ के साथ मिलकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके तुरंत बाद वे भाजपा में शामिल हो गए थे। विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने से पहले उन्हें 3 जून को बुलाया था। हालांकि, उससे पहले ही अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस लेने की मांग कर दी है।

इस्तीफा वापस लेने के लिए उन्होंने विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखा। उन्होंने अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में कहा है कि अगर अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता तो पश्चिम क्षेत्र में दोबारा चुनाव करवाने पड़ते, जिससे सरकार का चुनाव खर्च भी बढ़ जाता। यही वजह है कि वे अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं। अंगुराल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ”मोदी का परिवार” भी हटा दिया है। इसके अलावा अभी तक इस मामले पर उनकी कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Big news: Sheetal Angural, who joined BJP, took a big U-turn, went to the speaker to withdraw his resignation; said- if I am pushed, I will go to HC