You are currently viewing बड़ी खबर: भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी शुरू

बड़ी खबर: भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत लाने की तैयारी शुरू

नई दिल्ली: आतंकवादी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद भारत को जल्द ही एक और बड़ी सफलता मिलने की संभावना है। ताजा खबरों के अनुसार, बड़े बैंक घोटाले के आरोपी भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब भारत सरकार की ओर से उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, वह अपनी पत्नी के साथ बेल्जियम में रह रहा था।

हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुए 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक के धोखाधड़ी मामले में वांछित है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के अनुरोध पर चौकसी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, उसकी पत्नी प्रीति चौकसी बेल्जियम की नागरिक हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि चौकसी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था और उसे जमानत मिलने में समय लग सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सीबीआई प्रत्यर्पण के अनुरोध पर कार्रवाई के लिए बेल्जियम के अधिकारियों के संपर्क में है।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा था कि चौकसी ने भारत में प्रत्यर्पण से बचने के लिए बेल्जियम में रहने के लिए जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चौकसी ने बेल्जियम के अधिकारियों को झूठे घोषणापत्र और नकली दस्तावेज दिए थे और आवेदन प्रक्रिया में अपनी राष्ट्रीयता की गलत जानकारी दी थी। उसने अपनी भारतीय और एंटीगुआ की नागरिकता की जानकारी छिपाई थी।

गौरतलब है कि PNB के हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में मेहुल चौकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी का नाम भी शामिल है। साल 2022 में ईडी ने मेहुल, प्रीति चौकसी और अन्य के खिलाफ तीसरी चार्जशीट दाखिल की थी। खबरें हैं कि नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में बंद है और वह भी भारत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।

साल 2018 में चौकसी के खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी हुआ था, जिसे नवंबर 2022 में वापस ले लिया गया था। चौकसी ने पहले आरोप लगाया था कि भारतीय एजेंटों ने उसे एंटीगुआ और बारबुडा से अगवा कर लिया था और 23 मई 2021 को एक याच के जरिए डोमिनिका ले गए थे।

big-news-fugitive-businessman-mehul-chowksi-arrested-in-belgium