You are currently viewing जापान के प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे की मौत, हमले के 6 घंटे बाद तोड़ा दम, रैली के दौरान हमलावर ने मारी थी गोलियां

जापान के प्रधानमंत्री रहे शिंजो आबे की मौत, हमले के 6 घंटे बाद तोड़ा दम, रैली के दौरान हमलावर ने मारी थी गोलियां

नई दिल्ली: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की मौत हो गई है। आज सुबह ही नारा शहर में एक रैली के दौरान हमलावर ने उन पर हमला कर दिया था और उन्हें दो गोलियां मारी थीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन हमले के 6 घंटे के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि शिंजे आबे को गोली मारने वाला हत्यारा पकड़ा जा चुका है। उसे हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से ही पकड़ लिया गया था।