मनाली: इस वक्त की बड़ी खबर मनाली से सामने आ रही है। मनाली से पंजाब आ रही बस के साथ भीषण हादसा हो गया है। यह बस मनाली में ब्यास नदी में गिर गई है। जानकारी के मुताबिक, यह बस मनाली से पठानकोट आ रही थी और यात्रियों से भरी हुई थी।
इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों ब्यास नदी में काफी पानी था। बताया जा रहा है कि भूस्खलन के कारण बस नदी में गिर गई।
Big news: A bus full of passengers fell into the Beas river people started screaming