You are currently viewing बेटे की शादी में CM की सुरक्षा में बड़ी चूक, किसी ने मेन गेट से छोड़ी ड्यूटी तो कोई नशे में डांस फ्लोर पर नाचा, चार पुलिस मुलाजिम सस्पेंड

बेटे की शादी में CM की सुरक्षा में बड़ी चूक, किसी ने मेन गेट से छोड़ी ड्यूटी तो कोई नशे में डांस फ्लोर पर नाचा, चार पुलिस मुलाजिम सस्पेंड

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे नवजोत सिंह की बीते दिनों शादी हुई थी। शादी समारोह के दौरान सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस मुलाजिमों ने जमकर शराब पी और डांस फ्लोर पर डांस भी किया। सूत्रों के अनुसार सिविल ड्रेस में तैनात महिला पुलिसकर्मी कार्यक्रम में खाने-पीने का आनंद लेती नजर आईं तो वहीं गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही अपनी जगह छोड़कर चले गए।

सीएम की सुरक्षा में तैनात कमांडो भी अपने मोबाइल फोन में व्यस्त नजर आए, जबकि, कुछ मुलाजिम कैमरा के सामने ही शराब पीते नजर आए। सीएम की सुरक्षा में लापरवाही करने पर 4 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है, जिन मुलाजिमों को सस्पेंड किया है, उनमें सीआईए खरड़ इंचार्ज सुखबीर सिंह, हवलदार जसकरण सिंह, हवलदार दर्शन सिंह और सिपाही सतबीर सिंह शामिल है।

चारों मुलाजिमों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है और उसकी जांच आईपीएस सरताज सिंह चाहल कर रहे हैं। आईपीएस चाहल कोे हर 15 दिन बाद रिकॉर्ड तैयार करके डीजीपी कार्यालय भेजनी होगी।

Big lapse in CM security some left the duty from the main gate and some danced on the dance floor under the influence of alcohol four policemen suspended