You are currently viewing पंजाब में बड़ी वारदात: 3 बहनों के इकलौते भाई को गोलियों से भूना; बाइक सवार 2 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

पंजाब में बड़ी वारदात: 3 बहनों के इकलौते भाई को गोलियों से भूना; बाइक सवार 2 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

तरन तारन: पंजाब के तरन तारन जिले के कसबा चौहला साहिब में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां दिनदहाड़े बाइक पर सवार दो युवकों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सतनाम सिंह पुत्र गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सतनाम सिंह तीन बहनों का इकलौता भाई था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सतनाम सिंह के घर के बाहर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवक पहुंचे। उन्होंने घर के दरवाजे पर दस्तक दी और सतनाम सिंह की बहन ने दरवाजा खोला। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सतनाम सिंह को बाहर बुलाने के लिए कहा।

जैसे ही सतनाम सिंह बाहर आया, मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

big-incident-in-punjab-the-only-brother-of-3-sisters-was-shot-dead