You are currently viewing पंजाब में बड़ी वारदात: घर के बाहर खड़े आढ़ती को सरेआम गोलियों से भूना, मौके पर मौत

पंजाब में बड़ी वारदात: घर के बाहर खड़े आढ़ती को सरेआम गोलियों से भूना, मौके पर मौत

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन जिले के कस्बा हरीके में एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहाँ बाइक सवार हमलावरों ने एक आढ़ती की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रामगोपाल के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, रामगोपाल अपने घर के बाहर खड़े थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो हमलावर आए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

 

Big incident in Punjab: Aadhati standing outside his house was shot dead in public