गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले के जोड़ियां कला गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि परिवार के सभी सदस्यों ने जहरीला पदार्थ खाया है। यह आशंका जताई जा रही है कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली हो।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज दिया। ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर डॉ. साहिल ने बताया कि मृतकों में एक महिला, उसकी 16 साल की बेटी और 6 महीने का बेटा शामिल है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
View this post on Instagram
Big incident in Punjab, bodies of three members of a family found; suspected to have consumed poisonous substance