You are currently viewing जालंधर में बड़ी घटना: राजीनामे के दौरान दो पक्षों के बीच हुई तीखी नोकझौंक; प्रधान संजीव पर थिनर डालकर लगा दी आग- बुरी तरह झुलसे

जालंधर में बड़ी घटना: राजीनामे के दौरान दो पक्षों के बीच हुई तीखी नोकझौंक; प्रधान संजीव पर थिनर डालकर लगा दी आग- बुरी तरह झुलसे

जालंधर: जालंधर के सर्राफा बाजार में पापड़ियां बाजार एसोसिएशन के प्रधान संजीव जज को राजीनामा करवाना उस समय महंगा पड़ गया जब उनपर थिनर डालकर आग लगा दी गई। जी हां, यह उस समय हुआ जब वह दो पक्षों के बीच झगड़ा सुलझा रहे थे। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालात में बत्तरा अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक, बाजार में रूपए के लेन देन का विवाद था। प्रधान जज और कुछ लोग दुकान में बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान नोकझौंक के बीच ही दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने वहां बैठे लोगों पर थिनर फैंक दिया और आग लगा दी। आग लगने से जज प्रधान बुरी तरह से झुलस गए।

Big incident in Jalandhar: There was a scuffle between the two parties during the agreement; Pradhan Sanjeev set on fire by pouring thinner – admitted to hospital