नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान आरोन फिंच ने संन्यास की घोषणा कर दी है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 146वां और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। लेकिन वह अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना जारी रखेंगे। उनके कप्तानी छोड़ते ही फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
आरोन फिंच ने अपने बयान में कहा है, यहां तक का सफर शानदार रहा है। मैं कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए सौभाग्यशाली रहा हूं। मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है और साथ मिला है, जिनके साथ मैंने क्रिकेट खेला है। आरोन फिंच ने आगे कहा, अब समय आ गया है कि अगला कप्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी और जीतने का मौका दिया जाए। मैं उन सभी का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में मेरी मदद की। आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
आरोन फिंच बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है, उन्होंने अपनी पिछली सात पारियों में 26 रन बनाए हैं। वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। फिंच ने भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप को अपना टारगेट बताया था, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें संन्यास लेना पड़ा।
Big blow to the fans this star cricketer suddenly announced retirement