You are currently viewing जालंधर में शिअद को बड़ा झटका, 35 सालों से अकाली दल में रहे वरिष्ठ अकाली नेता परिवार समेत AAP में हुए शामिल

जालंधर में शिअद को बड़ा झटका, 35 सालों से अकाली दल में रहे वरिष्ठ अकाली नेता परिवार समेत AAP में हुए शामिल

जालंधर: जालंधर में वोटिंग से पहले शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। 35 सालों से अकाली दल में रहे वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह परमार ने शिअद का साथ छोड़ दिया है। वह परिवार समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीती रात पूरा परिवार सीएम मान के घर पहुंचा और डॉ. गुरप्रीत कौर के सहयोग से आप में शामिल हुआ।

इस मौके पर डॉ. गुरप्रीत कौर ने कहा- पश्चिमी हलके में उपचुनाव के दौरान पूरे परिवार के आप में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है। ऐसे में आम आदमी पार्टी का वोट बैंक बढ़ेगा। बता दें, गुरचरण सिंह परमार ने 2002 का चुनाव अकाली दल की टिकट पर आदमपुर से लड़ा था।

 

Big blow to SAD in Jalandhar, senior Akali leader who was in Akali Dal for 35 years joined AAP along with his family