You are currently viewing यूक्रेन से जंग के बीच पुतिन को बड़ा झटका, FATF ने रूस के खिलाफ लिया ये एक्शन

यूक्रेन से जंग के बीच पुतिन को बड़ा झटका, FATF ने रूस के खिलाफ लिया ये एक्शन

नई दिल्ली: यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस को बड़ा झटका लगा है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं और यूक्रेन पर रूस के हमले की आलोचना की। एफएटीएफ के अध्यक्ष टी राजा कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने रूस को वर्तमान और भविष्य की परियोजनाओं से रोकने सहित अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण और देश में अनावश्यक रूप से जान गंवाने के कारण हुए विनाश के कारण, रूस को FATF के रीजनल पार्टनर बॉडी की बैठकों में टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में भाग लेने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स के अध्यक्ष टी राजा कुमार ने कहा कि FATF ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की बार-बार निंदा की। इस हफ्ते चर्चा के बाद, FATF ने अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया, जिसमें रूस को वर्तमान और भविष्य की परियोजनाओं से रोकना और FATF के सदस्य के रूप में FATF के रीजनल पार्टनर बॉडी की बैठकों में भाग लेना शामिल है।

Big blow to Putin amid war with Ukraine, FATF took this action against Russia