लुधियाना: पंजाब में पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही सियासी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) को तगड़ा झटका लगा है, जब पार्टी के हलका वेस्ट से विधायक गुरप्रीत गोगी के करीबी सहयोगी विशाल बत्तरा ने आज भाजपा में शामिल हो गए हैं।
विशाल बत्तरा ने भाजपा में शामिल होने के मौके पर पार्टी नेताओं सिंह ढिल्लों, हलका वेस्ट से चुनाव लड़ चुके एडवोकेट विक्रमजीत सिंह सिद्धू और जिला प्रधान रजनीश धीमान की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की।
सूत्रों के अनुसार, विशाल बत्तरा ने आम आदमी पार्टी से टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी किसी और चेहरे को मैदान में उतारने जा रही थी। इस निर्णय के बाद बत्तरा ने पार्टी छोड़ने और भाजपा से जुड़ने का निर्णय लिया है।
View this post on Instagram
Big blow to AAP before Panchayat elections in Punjab, MLA Goli’s close aide joins BJP