You are currently viewing पंजाबियों को महंगाई का बड़ा झटका! पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

पंजाबियों को महंगाई का बड़ा झटका! पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

चंडीगढ़: पंजाबियों को महंगाई का एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। इसके कारण पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो गई है। वैट में वृद्धि के बाद पंजाब में पेट्रोल 61 पैसे और डीजल 92 पैसे महंगा हो गया है। पंजाब सरकार ने कैबिनेट बैठक में वैट बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस बारे में वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने जानकारी दी है।

इस निर्णय के बाद से आम जनता में इस बात को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं हैं, और इससे पहले ही महंगाई के मुद्दे पर चिंता जताई जा रही है। सरकार का कहना है कि बढ़ी हुई राशि का उपयोग विकास परियोजनाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और अन्य जनहितकारी योजनाओं में किया जाएगा।

 

 

big-blow-of-inflation-for-punjabis-petrol-and-diesel-prices-increased