मुंबई: कश्मीरी पंडितों का दर्द लोगों तक पहुंचाने वाली बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक बार फिर से विवादों का हिस्सा बन गई है। वहीं विवादों के बीच फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने एक बड़ा ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वो ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अगली कड़ी ‘द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड’ भी बनाएंगे।
दरअसल गोवा में ऑर्गनाइज़ आईएफएफआई 2022 के इवेंट में जूरी में शामिल इजराइल के फिल्ममेकर नादव लापिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म कहकर इस विवाद की शुरुआत की। जिसके बाद एक बार फिर लोग दो गुटों में बंट गए। जहां एक तरफ फिल्म के सपोर्ट में लोग हैं, वहीं कुछ सितारें नादव के इस बयान पर अपीन सहमती भी जता रहे हैं।
देखें VIDEO-
View this post on Instagram
इस पूरे विवाद के बीच विवेक अग्निहोत्री के ऐलान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ‘द कश्मीर फाइल्स कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बेस्ड फिल्म थी। अब विवेक ने ‘द कश्मीर फाइल्स- अनरिपोर्टेड’ बनाने का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस फिल्म को लेकर डायरेक्टर ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है।