जालंधर: जालंधर में लतीफपुरा वासियों ने अपने घरों को पाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। यह भूख हड़ताल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी व हर दिन नया आदमी या औरत भूख हड़ताल करेगी। सरकार ने इस मामले को सुलझाने के लिए लतीफपुरा के लोगों को कालिया कॉलोनी और अमरदास नगर कॉलोनी के पीछे के बने बीबी भानी कॉम्प्लेक्स में फ्लैट देने की ऑफर दी थी, लेकिन लोगों ने सरकार के ऑफर को ठुकरा दिया है।
लतीफपुरा वासियों का कहना है कि सरकार ने उन्हें जो फ्लैट देने के ऑफर किए थे, वह बिल्कुल घटिया किस्म के हैं। यह फ्लैट इतने तंग हैं कि उनके परिवार वालों का उसमें रहना मुमकिन ही नहीं है। लोगों ने सरकार को साफ तौर पर कह दिया है कि वह कहीं नहीं जाएंगे व वापस लतीफपुरा में ही अपने घर बनाएंगे। लतीफपुरा वासियों का कहना है कि जब तक सरकार उनको लतीफपुरा में ही घर नहीं देती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
Big announcement of the people of Latifpuka ‘We will not go anywhere we will build our homes back here’