You are currently viewing पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग के कर्मचारी को एक लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, शिक्षा विभाग के कर्मचारी को एक लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने ज़िला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) के कार्यालय एस.ए.एस नगर में तैनात जूनियर सहायक प्रितपाल सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि उक्त कर्मचारी को शिकायतकर्ता करमजीत सिंह, ई.टी.टी अध्यापक, ज़िला एस.ए.एस नगर की शिकायत पर पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसके निलंबन के समय के दौरान भत्तों के बकाए की अदायगी करने के बदले उक्त कर्मचारी द्वारा कुल बकाए के 40 प्रतिशत हिस्से की बतौर रिश्वत के तौर पर माँग रहा था।

ब्यूरो ने जूनियर सहायक को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। उसके खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत ब्यूरो के थाना एस.ए.एस नगर में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

Big action of Punjab Vigilance Bureau, Education Department employee caught red handed taking bribe of one lakh rupees