You are currently viewing पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली में जब्त की 90 करोड़ की हेरोइन, 4 अफगान नागरिक गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली में जब्त की 90 करोड़ की हेरोइन, 4 अफगान नागरिक गिरफ्तार

होशियारपुर: पंजाब पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में चार अफगानी नागरिकों की गिरफ्तारी और 17 किलो हेरोइन की बरामदगी के साथ नशीले पदार्थों की एक बड़ी सप्लाई चेन को बेनकाब करने का दावा आज किया। पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने आज शाम यहां जारी बयान में बताया कि कार्रवाई कल (रविवार को) की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त मुजाहिद शिनवरी, मोहम्मद लाल काकर, जन्नत गुल काकर और समीनुल्लाह के यप में की गई है। जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 90 करोड़ बताई जाती है।

उन्होंने बताया कि होशियारपुर पुलिस की टीम ने 18 मई को पुष्पिंदर सिंह उर्फ टिंकू और अमित चौधरी को 70 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने पूछताछ में बताया कि हेरोइन उन्होंने जंडियाला के जसवीर सिंह गज्जू और होशियारपुर के सरबजीत सिंह सेठी से खरीदी थी। जसवीर सिंह के घर पर छापे में डेढ़ किलो हेरोइन बरामद की गई और सेठी को एक जुलाई को 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। सेठी ने बताया कि उसने हेरोइन दिल्ली में अफगानी नागरिकों और उत्तर प्रदेश के इम्तियाज से ली है। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली में कल छापेमारी की। पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश भी गई है।

Big action of Punjab Police: Heroin worth 90 crores seized in Delhi, 4 Afghan nationals arrested