You are currently viewing लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता के घर से 30 लाख कैश; करोड़ों का सोना-चांदी भी जब्त

लोकायुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता के घर से 30 लाख कैश; करोड़ों का सोना-चांदी भी जब्त

नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच लोकायुक्त टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस की टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु, शिवमोग्गा, चित्रदुर्ग, कोलार और बीदर जिलों में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ राजनेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

एक कांग्रेस नेता के ठिकाने से टीम ने 30 लाख रुपए कैश के साथ-साथ करोड़ो रुपए की सोना चांदी भी जब्त की गई है। सूत्रों की मानें तो टीम ने कांग्रेस नेता से धन का स्रोत बताने के लिए नोटिस जारी किया है। बुधवार को हो रही छापेमारी के दौरान बेंगलुरु में टाउन प्लानिंग के असिस्टेंट डायरेक्टर गंगाधरैया के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

वहीं, दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी में, लोकायुक्त टीम ने पूर्व मंत्री के गंगाधर गौड़ा और उनके बेटे रंजन जी। गौड़ा के परिसरों की तलाशी ली गई। गंगाधर गौड़ा कांग्रेस नेता हैं और बेलथांगड़ी कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष भी हैं।

गौरतलब है कि पिछले महीने लोकायुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजेपी नेता और विधायक मदल विरुपक्षप्पा के अधिकारी बेटे प्रशांत कुमार को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत के ऑफिस से बैगभर कर नोट बरामद हुए थे।

Big action of Lokayukta team 30 lakh cash from Congress leader’s house; Gold and silver worth crores also seized