बरनाला: विजिलेंस ब्यूरो बरनाला को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने हल्का भदौड़ के पुलिस स्टेशन सेहना में तैनात महिला एएसआई मीना रानी को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ब्यूरो बरनाला ने आरोपी एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विजिलेंस ब्यूरो यूनिट बरनाला के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि बंसा राम की पत्नी मनप्रीत कौर निवासी बरनाला से एक आवेदन प्राप्त हुआ था कि उनके बेटे ने लव मैरिज करवाई है, जो न्यायालय में प्रेम विवाह पंजीकृत की गई है। इस मामले में महिला एएसआई ने उसके परिवार को धमकाया और 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन के माध्यम से विजिलेंस ब्यूरो से गुहार लगाई, जिसके तहत वह 5 हजार की रिश्वत देने के लिए सेहाना पहुंचा। जहां विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने एएसआई मीना रानी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस मौके पर विजिलेंस ब्यूरो यूनिट बरनाला के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Big action by Vigilance Bureau, woman ASI caught red handed taking bribe of Rs 5000