You are currently viewing पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी दबोचा; जमीन का इंतकाल करने के लिए मांगे थे रुपए

पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते पटवारी दबोचा; जमीन का इंतकाल करने के लिए मांगे थे रुपए

बठिंडा: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। ब्यूरो ने बुढलाडा तहसील के बोहा राजस्व हल्का में तैनात पटवारी अमनदीप सिंह को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार, पटवारी अमनदीप सिंह ने एक शिकायतकर्ता से उसकी बहन की 21 मरले जमीन का इंतकाल दर्ज करने के एवज में 4000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग कर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दी थी।

शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। टीम ने दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह कार्रवाई पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति शून्य-सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) नीति के तहत की गई है। विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा में पटवारी अमनदीप सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Big action by Vigilance Bureau in Punjab, Patwari caught taking bribe; had demanded money for transfer of land