अमृतसर: अमृतसर के गुरु बाजार में शुक्रवार रात को हुई करोड़ों रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो सुनार का काम करते थे जबकि अन्य दो लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सोना, पिस्तौल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बता दें, 13 सितंबर की रात को एक सुनार अपने ऑफिस से अलग-अलग ज्वेलर्स से लिए गए पार्सल लेकर जा रहा था। तभी दो युवकों ने उससे बैग छीन लिया था। पीड़ित ने विरोध किया तो उसे गोली मारने की धमकी दी गई। सीसीटीवी फुटेज और गहन जांच के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस लूट की वारदात में सुनार के किसी करीबी का हाथ था।
पुलिस ने जिन आरोपिकों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान करनजीत सिंह, जसकरण सिंह, शिवमदीप सिंह और विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस ने लूटा गया सोना, पिस्तौल और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
Big action by police in the case of robbery of crores from a goldsmith in Amritsar, 4 accused arrested; looted gold also recovered