You are currently viewing Sunny Gujral के बाद इन 18 ठग इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ Punjab Police का बड़ा एक्शन, FIR दर्ज; ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

Sunny Gujral के बाद इन 18 ठग इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ Punjab Police का बड़ा एक्शन, FIR दर्ज; ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

जालंधर: जालंधर में हाल ही में Gujral Consultant Immigration के Sunny Gujral की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस का ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ एक्शन जारी हैं। पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ये एजेंसियां सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर ठगी करती थीं।

पंजाब पुलिस के डीजीपी एनआरआई प्रवीण कुमार ने बताया कि ये ट्रैवल एजेंट बिना किसी वैध लाइसेंस के सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इन एजेंसियों ने कई युवाओं को ठगा है और उनका पैसा हड़प लिया है।

पुलिस ने इन शातिर आरोपियों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जांच की और उनके दस्तावेजों की गुप्त तरीके से पड़ताल की। इसके बाद इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। राज्य के विभिन्न थानों में इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24/25 के तहत कुल 18 नई एफआईआर दर्ज की गई हैं। इन फर्जी एजेंटों में अमृतसर, मोहाली, लुधियाना और पटियाला जिले शामिल हैं।

कौन-कौन सी एजेंसियां हैं शामिल?
पुलिस ने जिन कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं, उनमें वन पॉइंट सर्विसेज, साई एंजल ग्रुप, भारत इमिग्रेशन, मास्टर माइंड इमिग्रेशन, एवीपी इमिग्रेशन, स्काई ब्रिज इमिग्रेशन, गेटवे इमिग्रेशन, मास्टर इमिग्रेशन, हम्बल इमिग्रेशन, ईवीएए इमिग्रेशन, कौर इमिग्रेशन सेंटर, शिव कंसल्टेंसी, आहूजा इमिग्रेशन, जेएमसी, रुद्राक्ष इमिग्रेशन, यूनिक एंटरप्राइजेज और सैनी एसोसिएट्स शामिल हैं।

क्या करें युवा?
– विदेश में नौकरी की तलाश करने से पहले एजेंट के बारे में पूरी जानकारी ले लें।
– एजेंट का लाइसेंस जरूर चेक करें।
– सोशल मीडिया पर दिखने वाले विज्ञापनों पर भरोसा न करें।
– किसी भी तरह का पैसा देने से पहले एजेंट के बारे में पूरी तरह से जानकारी ले लें।

पंजाब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अवैध ट्रैवल एजेंसियों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। यह कार्रवाई उन युवाओं के लिए एक बड़ी राहत है जो इन एजेंसियों के शिकार होने वाले थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

punjab-police-crackdown-on-illegal-travel-agencies-fir-registered-against-18-this-is-how-they-used-to-commit-fraud