You are currently viewing बड़ा हादसा: समुद्र में विमान दुर्घटनाग्रस्त; 6 पुलिसकर्मियों की मौत- दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

बड़ा हादसा: समुद्र में विमान दुर्घटनाग्रस्त; 6 पुलिसकर्मियों की मौत- दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

बैंकॉक: थाईलैंड से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक पुलिस विमान अचानक समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में छह पुलिसकर्मी सवार थे। हादसे में सभी छह पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

यह घटना थाईलैंड के एक प्रसिद्ध बीच शहर के पास हुई बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, एक छोटा पुलिस विमान समुद्र के ऊपर उड़ान भर रहा था, तभी अचानक वह दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान हादसे के कारण हुए धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी।

Big accident: Plane crashes into the sea; 6 policemen killed