काहिरा: पोर्ट सूडान हवाई अड्डे बड़ा हादसा हो गया है। एयरपोर्ट पर बीते दिन रविवार को एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नागरिक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 सैन्य कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। सूडान की सेना ने एक बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी। सेना ने बताया कि हादसे में एक बच्ची की जान बच गई है। जानकारी के मुताबिक, एंटोनोव विमान हादसे से पहले उड़ान भर रहा था, लेकिन इस बीच विमान में खराबी आ गई और विमान हादसे का शिकार हो गया।
बता दें कि सूडान पिछले करीब 100 दिनों से गृहयुद्ध की आग में झुलस रहा है। इस उत्तरी-पूर्व अफ्रीका देश सूडान में 15 अप्रैल से सशस्त्र बलों और उनके प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के बीच जंग जारी है। इस युद्ध के बीच पोर्ट सूडान एयरपोर्ट का इस्तेमाल राजनयिक मिशन के लोगों, प्रवासियों और देश छोड़कर भाग रहे लोगों को निकालने के लिए किया जा रहा है।
\
Big accident: Plane crashed while taking off, 9 including 4 soldiers died, one girl survived