काठमांडू: नेपाल में भारतीय तीर्थयात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसा नेपाल के मधेश प्रांत में गुरुवार सुबह करीब 2 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि यह बस काठमांडू से जनकपुर जा रही थी। बस में ज्यादातर भारतीय यात्री सवार थे। इसी बीच बस बारा में चुरियामई के पास पलटकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी।
बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए तीर्थयात्रियों में 6 मृतक राजस्थान के रहने वाले हैं जबकि एक यात्री नेपाली है। हदासे के समय बस में चालक और परिचालक सहित कुल 27 लोग सवार थे। हादसे के बाद पुलिस ने चालक और परिचालक को हिरासत में ले लिया है। हालांकि हादसे में उन दोनों को भी चोटें आई है और उनका अस्पताल में इलाज जारी है। शुरूआती जांच में पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार के चलते पेश आया है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Big accident in Nepal: 7 people died tragically after a bus full of Indian pilgrims fell into a ditch; many injured