जालंधर: जालंधर में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज देशभर में भारत बंद का ऐलान किया गया है। बीएसपी के जिला प्रधान सलविंदर ने बताया कि यह प्रदर्शन सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक चलेगा। जालंधर के पांच प्रमुख चौराहों पर यह प्रदर्शन किया जा रहा है।
विशेष रूप से पठानकोट चौक पर लोगों द्वारा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध करने पर पुलिस ने कार्रवाई की और धरना समाप्त कराया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि लोगों को धरना देना है, तो उन्हें सड़कों के किनारे करना चाहिए, न कि सड़कों के बीच में।
पठानकोट चौक पर धरना देने के कारण अमृतसर- दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद प्रदर्शनकारी कुछ समय के लिए सड़क से हटे, लेकिन बाद में फिर से सड़क पर बैठ गए।
सलविंदर ने स्पष्ट किया कि उनकी ओर से दुकानों को बंद करने की कोई योजना नहीं है और प्रदर्शन शांति पूर्ण तरीके से किया जा रहा है।
इस बीच, जालंधर में कुछ यूनियनों की ओर से भी गतिविधियाँ देखी जा रही हैं। एक यूनियन ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के समर्थन में लड्डू बांटे। उनके प्रतिनिधियों ने कहा कि यह फैसला सही है और उनकी खुशी को जाहिर करने के लिए लड्डू वितरित किए जा रहे हैं।
bharat-bandh-has-mixed-effect-in-jalandhar-protests-are-happening-on-the-streets-at-some-places-laddus-are-being-distributed-at-some-places