जालंधर: हंस राज महिला महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन की देखरेख में शुभकामनाएं कार्ड समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या, डीन, विभागाध्यक्षों तथा आफिस अधीक्षकों ने छात्राओं को सुबह व शाम के सेशन में शुभकामनाएं कार्ड देकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस संकेत से छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
प्राचार्या प्रो. डॉ.(श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि यह कार्ड एचएमवी में ही रीसाइकल किए गए पेपर से बनाए गए हैं तथा इन्हें विद्यार्थी परिषद की छात्राओं द्वारा ही डिजाइन किया गया है। सुबह के सत्र में कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी डॉ. आशमीन कौर, इंचार्ज एनएसएस डॉ. वीना अरोड़ा, विभागाध्यक्षा इकोनामिक्स विभाग डॉ. शालू बत्तरा, को-डीन विद्यार्थी परिषद श्रीमती सविता महेन्द्रू तथा सुपरिटेंडेंट अकाउंट्स श्री पंकज ज्योति ने छात्राओं में कार्ड व मिठाई वितरित की।
शाम के सत्र में समाज सेवक श्री सुधीर शर्मा, डीन विद्यार्थी परिषद डॉ. उर्वशी, डीन यूथ वैलफेयर श्रीमती नवरूप, डीन वैदिक अध्ययन डॉ. ममता, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्षा डॉ. संगीता अरोड़ा, डीन इनोवेशन एंड रिसर्च डॉ. अंजना भाटिया व सुपरिटेंडेंट एडमिन श्री रवि मैनी ने छात्राओं को शुभकामनाएं कार्ड दिए।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Best wishes card ceremony organized in HMV, best wishes given to girl students for exams