जालंधर: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील रिंकू को आज नामांकन दाखिल करने के लिए डीसी कार्यालय पहुंचना था। भारी संख्या में रोड शो भी रिंकू के प्रचार के लिए निकाला जा रहा था। इस बीच आप के कार्यकर्ताओं की आपस में ही भिड़ंत हो गई और देखते ही देखते ये मामला खूनी झड़प में तबदील हो गया। इस घटना में कई युवक घायल हो गए। झड़प के दौरान ईंटे-पत्थर भी चलाए गए जिसमें कुछ युवक लहुलूहान हो गए और उन्हें गहरी चोटें आई है।
देखें VIDEO-
हैरान करने वाली बात तो यह है कि पुलिस की मौजूदगी में यह सब हुआ और पुलिस इस पर काबू पाने में नाकामयाब रही। इसके चलते सड़क पर भारी जाम लग गया जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें, सुशील रिंकू के नामांकन के लिए आज मुख्यमंत्री भगवंत मान शहर आ रहे हैं। उससे पहले डीसी दफ्तर के बार यह झड़प हो गई। पुलिस यदि समय पर कार्रवाई करती तो झड़प को रोका जा सकता था। पुलिस ने खबर लिखे जाने तक कोई मामला भी अभी तक नहीं दर्ज किया है।
Before filing nomination of Sushil Rinku in Jalandhar