जालंधर (PLN-Punjab Live News) बीएड टेट पास बेरोजगार अध्यापकों का रोष प्रदर्शन जालंधर में पिछले 55 दिन से चल रहा है। अध्यापक आए दिन शिक्षा मंत्री का घेराव कर रहे हैं और लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है, अभी तक उनकी कोई भी मांग को पूरा नहीं किया गया है।
वहीं जालंधर बस स्टैंड में टंकी पर बेरोजगार यूनियन के 2 सदस्यों का धरना लगातार जारी है, इन सबके बीच अब अध्यापकों का गुस्सा फूट गया है। अध्यापकों ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षा मंत्री ने आज उनकी मांगों को लेकर कोई फैसला नहीं सुनाया तो वे आज शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव करेंगे और सामूहिक आत्मदाह करेंगे।
यूनियन के सदस्यों ने कहा कि 28 अक्टूबर से बेरोजगार अध्यापक शिक्षा मंत्री का घर का दर खटखटा रहे हैं, मगर आश्वासनों के सिवाए कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा यदि सरकार ने खाली 9000 पोस्टों को भरने का नोटिफिकेशन जारी न किया तो वे आत्मदाह करेंगे।
BEd Tet pass unemployed teachers anger erupted today they will siege the education minister kothi and will commit mass selfimmolation