You are currently viewing पूज्य बापू जी का हीमोग्लोबिन (HB) हुआ 4.2,  खून कम होने से बढ़ी चिंता. पढ़ें हेल्थ रिपोर्ट

पूज्य बापू जी का हीमोग्लोबिन (HB) हुआ 4.2, खून कम होने से बढ़ी चिंता. पढ़ें हेल्थ रिपोर्ट

 

 

जोधपुर ( अमन बग्गा) पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू के स्वास्थ्य को लेकर देश विदेश में लाखों लाखों भक्त बेहद चिंतित है। वही समय समय पर स्वास्थ्य सम्बंधी अपडेट न मिल पाने की वजह से लोग और भी ज्यादा परेशान हो रहे है। 

सूत्रों के हवाले से हमें Aiims अस्पताल से 15 मई रात 11 बजें पूज्य बापू जी के स्वास्थ्य सम्बंधी 100% कन्फर्म जानकारी प्राप्त हुई है। ये रिपोर्ट पूरी तरह से ठीक है। 

 

Aiims के डॉक्टर के मुताबिक पूज्य बापू जी का हीमोग्लोबिन 4.2 है। जो कि बेेेहद चिंता वाली बात है।

हालांकि 15 मई को आश्रम द्वारा भेजे गए ऑफिशियल मैसेज की बात करें तो मैसेज में बताया गया था कि बापू जी का हीमोग्लोबिन 5.2 है। 

लेकिन 15 मई रात 11 बजें की रिपोर्ट के अनुसार बापू जी का हीमोग्लोबिन 4.2 है । इस हिसाब से पूज्य बापू जी का हीमोग्लोबिन कम हुआ है। जो कि परेशान कर देने वाली ख़बर है। 

वही आप को बता दें कि खून की कमी होने की वजह पेट या आंतों में खून की लीकेज हुई होने की आशंका है। हो सकता है कोई नस में लीकेज हो रही हो, लेकिन असल वजह तो एंड्रोस्कोपी या अन्य किसी जांच के माध्यम से ही पता चल सकेगी कि खून किस वजह से बाहर आया है।

आप को बता दे कि बापू जी के नाक और मुंह से खुन नही निकला है बल्कि मल त्यागने के स्थान से खून निकलने की बात सामने आई है।

फिलहाल राहत की खबर यह है कि पूज्य बापू जी पूरी तरह से होश में है। उन का BP ऑक्सीजन पल्स आदि भी ठीक बताया जा रहा है । नीचे दी गई रिपोर्ट की जानकारी भी ज्यादा घबराने वाली नही है। लेकिन खुन की कमी बड़ी चिंता वाली बात है।

पत्रकार अमन बग्गा द्वारा AIIMS के डॉक्टरों से प्राप्त की गई रिपोर्ट :
15 MAY. 11 PM

Stool occult blood = Positive

CBC
Hb- 4.2
WBC- 11.95
Plt- 320
Ferritin= 341.4
IL-6 = 7.922
D-dimmer = 6.89
LDh= 227
Iron= 106
TIBc = 175
TIBc = 175
Urea= 43
Creatine= 0.82

हमारे पास जो जानकारी थी आप को दे दी, अगली जानकारी जैसे ही मिलेगी आप साधकों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।