You are currently viewing मार्च में पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

मार्च में पूरे 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले देख लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

नई दिल्लीः जल्दी ही फरवरी महीना खत्म होने वाला है और मार्च महीना शुरू होगा। ऐसे में अगर यदि आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो उन्हें अभी से निपटाना शुरू कर दें क्योंकि मार्च माह में कुल 11 दिन बंद रहेंगे। मार्च माह में होली के त्योहार के अलावा भी कई दिन ऐसे हैं, जब अलग-अलग राज्यों में विशेष पर्व व त्योहार पर स्थानीय अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले बैंक के अवकाश के बारे में जरूरी जानकारी जरूर ले लें। मार्च माह में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की इस लिस्ट को एक बार जरूर देख लें-

कुल 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

– भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के छुट्टियों के कैलेंडर पर नजर डाले तो देखेंगे कि मार्च में होली और महाशिवरात्रि को मिलाकर कुल 11 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा।

– 5 मार्च, 11 मार्च, 22 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी।

– 4 रविवार और 2 शनिवार भी बैंकों में अवकाश रहेगा।

छुट्टियां की लिस्ट

– 5 मार्च 2021: चापचर कुट के उपलक्ष्य में मिजोरम के बैंकों में अवकाश रहेगा

– 11 मार्च 2021: महाशिवरात्री के अवसर पर अवकाश

– 22 मार्च 2021: बिहार दिवस की बिहार प्रदेश में छुट्टी